गिरिडीह के न्यू बरगंडा में कोडरमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जैक 10वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में छापेमारी, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार

1 Min Read
Share This News

गिरिडीह: कोडरमा पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू बरगंडा में एक घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़े मास्टरमाइंड समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विज्ञान के प्रश्नपत्र, कई मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक न्यू बरगंडा के एक मकान में रहकर पढ़ाई करने के साथ-साथ पेपर लीक करने में भी शामिल थे।

इस मामले पर कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि पेपर लीक गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए यह छापेमारी की गई थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस अपने साथ कोडरमा ले गई है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

वहीं सोमवार को भी बिरनी प्रखंड के खरटी निवासी मिथिलेश कुमार ने मरकच्चो थाने में सरेंडर कर दिया। पेपर लीक कांड में उसकी गिरफ्तारी के लिए कोडरमा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

इधर, इस छापेमारी के बाद गिरिडीह में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Exit mobile version