रांची/गिरिडीह: झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने पूरे मामले का खुलासा किया।
डीजीपी ने बताया कि परीक्षा के पेपर लीक गिरिडीह से हुईं है, जहां परीक्षा के पेपर को ट्रक से उतारने के दौरान आरोपियों ने ब्लेड से बंडल काटकर प्रश्नपत्र निकाल लिया था। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी हैं।
गिरिडीह में कोडरमा पुलिस की छापेमारी, 6 आरोपी गिरफ्तार
इधर, गिरिडीह में कोडरमा पुलिस ने आज अहले सुबह करीब 4 बजे नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में छापेमारी की। यह कार्रवाई कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें मास्टरमाइंड समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी न्यू बरगंडा के एक मकान में रहकर पढ़ाई करने के साथ-साथ पेपर लीक करने में भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जैक बोर्ड की दसवीं कक्षा के विज्ञान के प्रश्नपत्र बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।