गिरिडीह: जिले में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी को लेकर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द मेधा सूची जारी करने की मांग की है। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
पिछले साल शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
अक्टूबर 2023 में झारखंड के विभिन्न जिलों में चौकीदार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। गिरिडीह सहित अन्य जिलों में भी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। कई जिलों में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई, लेकिन गिरिडीह में अब तक मेधा सूची जारी नहीं की गई है।
अभ्यर्थियों ने उठाई जल्द नियुक्ति की मांग
भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मेधा सूची जारी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, इस मामले में प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।