हिंदी और विज्ञान पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, ABVP ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Share This News

गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज टावर चौक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। ABVP कार्यकर्ताओं ने झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

ABVP के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि जब ABVP कार्यकर्ता इस मामले को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने गए, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। साथ ही प्रदेश सहमंत्री ऋतुराज सहदेव और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की मांग करना पूरी तरह जायज है, लेकिन सरकार छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।

ABVP कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। संगठन ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज करना और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि सरकार की असफलता को छिपाने का प्रयास भी प्रतीत होता है।

इस प्रदर्शन में जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, शुभम तांती, गुलशन यादव, ओम कुमार, अंकुश सिंह, अंकित कुमार, महेश यादव, मुन्ना पंडित, अमित कुमार, रौनक कुमार, कृष्ण कुमार और कुंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post