गिरिडीह: शहर के बरगंडा चौक चर्च गली के बाहर आज शनिवार को साइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहे एक युवक को लाइब्रेरी संचालक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर जुटे लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
लोगों की सतर्कता से पकड़ा गया चोर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक लाइब्रेरी के बाहर खड़ी साइकिल को चुराने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान लाइब्रेरी संचालक ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने पहले उसकी पिटाई की, फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक शहर के झंझरी मोहल्ले का निवासी है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा है।
बरगंडा चौक बना चोरी का अड्डा
स्थानीय लोगों के अनुसार, बरगंडा चौक से आर.के. महिला कॉलेज जाने वाले मार्ग पर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन यहां मोबाइल छिनतई, बाइक चोरी जैसी वारदातें हो रही हैं, जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय रहे तो चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।