गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो मोहनपुर निवासी मोहम्मद अनीस अहमद और झगरी निवासी शंकर साव के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। इस बाइक पर भी दो युवक सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।
इसी बीच गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर गिरे दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतकों की जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
राजनीतिक नेताओं ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर विकास मंत्री एवं गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव और भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। नगर विकास मंत्री ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक युवक जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां से भी परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस बीच मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ट्रेलर चालक की पहचान करने और हादसे के अन्य कारणों की पड़ताल कर रही है।
(रिपोर्ट: राजदीप आर्यन)