WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोमापहाड़ी में शनिवार सुबह 6:45 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रांची से देवघर जा रही तेज रफ्तार Dzire कार की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों की पहचान सुलेमान अंसारी, शुफी नाज, सिमरन और कन्हैया प्रसाद के रूप में हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।