गिरिडीह में भीषण सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो मैट्रिक छात्रों की दर्दनाक मौत…

Photo Represents Graphics Only...

Share This News

गिरिडीह: जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में भय और चिंता का माहौल है। शुक्रवार को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान पीटरटांड थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी मुरारी सिंह और ताराटांड निवासी प्रियांशु सिंह के रूप में की गई। दोनों आपस में मामेरा-फुफेरा भाई थे और जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दे रहे थे। वे ताराटांड में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोनों भाई बाइक से कठवारा पीटरटांड गए थे। वहां से लौटने के दौरान गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

परिजनों में कोहराम, मातम का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां अपनों को मृत अवस्था में देखकर परिजनों की चीख-पुकार गूंज उठी। मां-बाप के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, वहीं रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया।

पुलिस ने लिया शवों को कब्जे में

घटना की जानकारी मिलते ही ताराटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता

गिरिडीह में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से शहरवासी परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों में कई हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा। तेज रफ्तार, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सड़कों की खराब स्थिति ऐसे हादसों को न्योता दे रही है।

Related Post