गिरिडीह: झारखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम सूचना जारी की गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 28 फरवरी 2025 तक सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी (E-KYC) पूरा कर लिया जाए। यदि कोई कार्डधारक इस तय समय-सीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका नाम राशन कार्ड से स्वतः हट सकता है।
आधार लिंक नहीं होने पर भी हटेगा नाम
विभाग के निर्देशानुसार, जिन लाभुकों का आधार कार्ड अभी तक राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है, उन्हें भी जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि 1 अप्रैल 2025 के बाद भी आधार लिंक नहीं हुआ, तो ऐसे लाभुकों को राशन योजना से बाहर कर दिया जाएगा।
विशेष कैंप लगाकर होगी प्रक्रिया पूरी
खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे विशेष कैंप लगाकर 28 फरवरी तक राशन कार्ड धारकों की आधार और मोबाइल नंबर सीडिंग की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही, ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना और पीवीटीजी डाकिया योजना की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राशन कार्ड धारकों के लिए क्या करना जरूरी?
• 28 फरवरी 2025 तक नजदीकी जन सुविधा केंद्र या पीडीएस दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराएं।
• जिनका आधार राशन कार्ड से लिंक नहीं है, वे जल्द इसे अपडेट करवा लें।
• अपने राशन कार्ड से मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से लिंक कराएं।
सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार, यह कदम राशन कार्ड के जरिए हो रही गड़बड़ियों को रोकने और सही लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है। विभाग ने जिलावार रिपोर्ट भी तलब की है, जिसमें खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था की जानकारी शामिल होगी।