जमुआ: गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस मे बोगी के गेट ना खोलने से हंगामा, जमुआ स्टेशन पर हुआ पथराव…

Share This News

जमुआ स्टेशन पर आज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। विवाद न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से ही शुरू हो गया था, जो जमुआ स्टेशन पहुंचते ही पथराव में बदल गया।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के चलते ट्रेन में जगह की भारी किल्लत हो गई थी। न्यू गिरिडीह स्टेशन से ही एसी कोच में बड़ी संख्या में यात्री सवार हो गए। जब ट्रेन जमुआ स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने जबरन विभिन्न बोगियों में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन कई डिब्बों के दरवाजे नहीं खोले गए।

दरवाजा न खुलने से गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे एसी कोच के शीशे टूट गए। इस दौरान कई यात्री पटरी पर उतरकर नारेबाजी करने लगे।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जमुआ थाना की पुलिस को मौके पर भेजा। आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

आरक्षित टिकट होने के बावजूद यात्री रहे परेशान

इस घटना के चलते कई आरक्षित टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए। एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनकी परीक्षा है और उन्होंने डेढ़ महीने पहले ही टिकट बुक करवा रखा था, फिर भी ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया गया। वहीं, प्रयागराज जाने वाले कई अन्य यात्री भी सीट न मिलने से परेशान नजर आए।

रेलवे प्रशासन पर सवाल

इस पूरी घटना ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़ नियंत्रित करने में नाकामी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस और आरपीएफ की तत्परता से स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया।

Related Post