रांची: राज्य के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के इन्तजार अब खत्म होने वाले हैं।झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को आज नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में अपनी स्वीकृति दे दी है। शिक्षा विभाग की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जानकारी के मुताबिक़ आज किसी भी समय अधिसूचना जारी हो सकती हैं।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं पर असर नहीं
जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को ही समाप्त हो गया है, ऐसे में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां बिना किसी बाधा के पूरी हो सकेंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।