गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशियाडीह पंचायत में मुखिया पर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। इसे लेकर शनिवार को कई ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपित मुखिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया की कथित अपमानजनक हरकतों से गांव में तनाव का माहौल बन गया है। उनका आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पंचायत बैठकों के दौरान कई बार विवाद हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार, 8 फरवरी 2025 को काशियाडीह पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सभा बिना किसी पूर्व सूचना के बुलाई गई, जिससे कई लोग इसमें शामिल नहीं हो सके। जब कुछ ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई, तो पंचायत के मुखिया भागीरथ मंडल ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को लिखित शिकायत दी है, जिसमें पंचायत कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की गई है। साथ ही, उन्होंने मुखिया पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी अपील की है।
शिकायतकर्ताओं में JLKM केंद्रय सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा ताज उद्दीन अंसारी, अशरफ अंसारी, राजेंद्र सिंह, पंकज सिंह, इफ्तिखार अंसारी, महेश, आफताब आलम, राशिदन बीबी, दिलबर अंसारी, कलीम अंसारी, किशन वर्मा कौसर अंसारी मुंशी बेसरा , इजराफिल अंसारी कुड्डूसअंसारी, सोनू सिंह, समसुद्दीन अंसारी राजीव कुमार सिंह ,रहमान अंसारी, मैरून खातून , असमा खातून, रामकिशोर, बबलू नाज समेत कई ग्रामीण शामिल हैं।