झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच तेज कर दी गई है। कोडरमा पुलिस ने शनिवार को गिरिडीह के एक कोचिंग सेंटर से सात छात्रों को हिरासत में लिया। रविवार सुबह 10 बजे इन सभी से पूछताछ की गई, जिसमें कोडरमा और गिरिडीह जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान और हिंदी विषयों के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। सोशल मीडिया पर ये पेपर वायरल होने के बाद जब परीक्षा हुई, तो लीक हुए प्रश्न पत्रों का मिलान असली पेपर से किया गया। जांच में दोनों प्रश्न पत्र हूबहू मिले, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया और मामले की गहन जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई।
गिरिडीह और कोडरमा में जांच तेज
पेपर लीक मामले की जांच के लिए कोडरमा और गिरिडीह जिलों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। अब तक कोडरमा पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, शनिवार को पुलिस की एक टीम गिरिडीह पहुंची और स्थानीय कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सात छात्रों को हिरासत में लिया। फिलहाल, गिरिडीह थाने में इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक कैसे हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। दोनों जिलों की पुलिस टीम इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”
रांची: अगर आप भी सरकारी राशन का लाभ उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए…
भारत के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट…
गिरिडीह: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत गिरिडीह में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला…
गिरिडीह के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में शनिवार रात एक मरीज की ऑपरेशन के…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज…
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक और फर्जी प्रश्नपत्र…