गिरिडीह: रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका से आए डॉ. टॉम कैम्पर और डॉ. जनाथन ब्लैक के नेतृत्व में 16 सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम ने कुल 9 मरीजों की सफल प्लास्टिक सर्जरी की।
सर्जरी कराने वाले मरीजों में कटे होंठ, जलने के कारण सिकुड़े अंग, सटी हुई उंगलियां और चेहरे पर निशान से संबंधित लोग शामिल थे। इस कैंप का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस आयोजन में रोटरी गिरिडीह के पदाधिकारियों और सदस्यों का रहा अहम योगदान
इस कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक बिजय सिंह सहित अन्य सदस्यों सुभाष घोष, नवीन सेठी, मनीष तर्वे, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, राजेश जालान, डॉ. विनय गुप्ता, अंशुल जैन, शरद रूंगटा, आशीष तर्वे, नरेंद्र सिंह, मनीष केडिया, राजेंद्र भारतिया, सिद्धार्थ जैन, दिलीप जैन, उत्तम दत्ता, गुरप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, सारंग केडिया, अभिषेक जैन, तरणजीत सिंह, मनीष वर्णवाल, डॉ. विकास माथुर, स्नेह सेठी, नेहा राजगढ़िया, मोना चूड़ीवाला, निशा जैन और स्मिता वर्णवाल सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।