गिरिडीह – बिरनी प्रखंड के दलांगी स्थित मदरसा गौसिया रजविया में रविवार से वार्षिक परीक्षा का शुभारंभ हुआ। इस परीक्षा में कुल 497 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और पूरे उत्साह व तैयारी के साथ पहले दिन की परीक्षा दी।
शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि
परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के छात्र शामिल हुए, जिनमें नर्सरी से 77, एलकेजी से 58, यूकेजी से 44, पहली कक्षा से 66, कक्षा दो से 36, कक्षा तीन से 36, कक्षा चार से 37, कक्षा पांच से 34, कक्षा छह से 45, कक्षा सात से 38 और कक्षा आठ से 26 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
परीक्षा केंद्र पर बेहतर व्यवस्थाएं
परीक्षा के सफल संचालन के लिए मदरसे के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें प्रिंसिपल मौलाना अकबर अली, मौलाना शाहबाज, मौलाना शाहनवाज, कारी असलम रजा, मास्टर शाहबाज और मास्टर नईम ने मिलकर परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में सहयोग दिया।
परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सही ढंग से की गई थीं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। शिक्षक परीक्षा की निगरानी में जुटे रहे, जबकि छात्र पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देते नजर आए।
ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों की सराहना
मदरसे में सुव्यवस्थित परीक्षा आयोजन को देखकर स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसकी सराहना की और मदरसे की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
मदरसा गौसिया रजविया क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यहां के छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।