रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025: 32,438 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

Share This News

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025

आवेदन सुधार की तिथि: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी:

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹500 (CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 वापस)

एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार: ₹250 (CBT परीक्षा में शामिल होने पर पूरी फीस वापस)

कैसे करें आवेदन?

1. rrbapply.gov.in पर जाएं।

2. “RRB Group D Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।

3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

5. भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

जरूरी निर्देश

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइट और धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी है। आधिकारिक सूचना केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।