विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र, गुरु-शिष्य के रिश्ते की मिसाल बना वीडियो, देखें वायरल वीडियो…

Share This News

ढ़वा जिले के मेराल प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिकताम में शिक्षक विपिन महतो के सेवानिवृत्ति समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षक से लिपटकर रोते हुए देखा जा सकता है।

विदाई के दौरान शिक्षक से लिपट कर रोने लगे छात्र..

विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान जैसे ही शिक्षक विपिन महतो को औपचारिक विदाई दी जाने लगी, भावुक माहौल बन गया। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक से लिपटकर रोना शुरू कर दिया, वहीं गुरु भी अपने प्रति छात्रों का यह प्रेम देखकर स्वयं को संभाल नहीं सके और उनकी आंखें नम हो गईं।

इस भावनात्मक क्षण को विद्यालय के एक अन्य शिक्षक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो सामने आते ही इसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और शिक्षक-शिष्य के इस अनमोल रिश्ते की सराहना कर रहे हैं।

लम्बे समय समय से बतौर सहायक शिक्षक कार्यरत थे

गौरतलब है कि विपिन महतो लंबे समय से इस विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक कार्यरत थे और अपने सहज व सरल स्वभाव के चलते छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनकी विदाई के मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

 

विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो गुरु-शिष्य के रिश्ते की अनूठी मिसाल बनकर लोगों को भावुक कर रहा है।