गिरिडीह: जिले के घोड़थंबा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 22 दिन बाद एक नवविवाहिता कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जाते-जाते वह करीब 4 लाख रुपये के गहने और 1.5 लाख रुपये नकद भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस से न्याय की मांग की है।
पूरा मामला घोड़थंबा थाना अंतर्गत गुंडरी गांव का है। यहां के निवासी सरवन कुमार साव ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी 14 मार्च को घर से अचानक लापता हो गई। सरवन का दावा है कि पुष्पा ने उसे मेडिकल स्टोर से पेनकिलर और सैनिटरी पैड लाने के बहाने घर से बाहर भेजा और इसी दौरान गांव के ही एक युवक मुक्ति पंडित के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार में फरार हो गई।
सरवन का आरोप है कि पुष्पा अपने साथ 4 लाख रुपये के गहने और 1.5 लाख रुपये नकद लेकर गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।
बता दें कि सरवन की शादी 2 मार्च 2025 को हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के दिगवार गांव निवासी पुष्पा कुमारी के साथ हुई थी। सरवन ने अपनी शिकायत में पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए पुलिस से गहने और नकदी की बरामदगी की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है।