चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला आज, रो-को बदला लेने को तैयार..

Share This News

दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम जहां 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत नॉकआउट खेल शैली के साथ चुनौती पेश करेगा।

भारत को स्पिनरों से उम्मीद, पिच रिपोर्ट अहम

दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स होंगे, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी को तरजीह देगी, क्योंकि दूसरी पारी में स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।

हेड-स्मिथ पर रहेगी नजर, रोहित-कोहली को दिखानी होगी दमदार बल्लेबाजी

भारतीय गेंदबाजों की नजरें खासतौर पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट करने पर होंगी। हेड ने बीते कुछ सालों में भारतीय टीम को कई बार परेशान किया है। दूसरी ओर, भारतीय टीम की जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद अहम होगा।

संभावित प्लेइंग XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया: कॉपर कॉनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने स्पिनर्स के दम पर फाइनल में जगह बना पाती है या फिर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर नॉकआउट मैचों में अपना दबदबा कायम रखेगी