गिरिडीह – जिले में राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं और लगातार हो रही तकनीकी खामियों को लेकर भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) गुलाम समदानी को एक ज्ञापन सौंपा। माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में राशन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई ठोस सुझाव दिए गए।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि जिले के हर प्रखंड और शहरी वार्डों में राशन संबंधित समाधान कैंप लगाए जाएं। राजेश सिन्हा ने कहा कि सिर्फ एक दिन कैंप लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि पहले की तरह सप्ताह में दो दिन कैंप आयोजित किए जाएं। साथ ही, शहरी इलाकों में चार दिवसीय वार्ड-स्तरीय कैंप और ग्रामीण प्रखंडों में सप्ताह भर का कैंप लगाने की बात कही गई है।
उन्होंने यह भी मांग की कि राशन कार्ड के केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, क्योंकि सर्वर की दिक्कतों के कारण लोग समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। प्रचार-प्रसार के लिए माइकिंग और मीडिया के माध्यम से सूचना दिए जाने की भी सिफारिश की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आलाम रजा, जितेंद्र अग्रवाल और नौशाद आलम शामिल थे। उन्होंने बताया कि डांडेडीह, बोडो, मुफ्फसिल और शहरी क्षेत्रों में कई डीलरों का व्यवहार कार्डधारियों के प्रति अशिष्ट रहा है, जिसे सुधारने की जरूरत है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी एमओ को इस संबंध में शीघ्र निर्देश भेजे जाएंगे। उन्होंने माना कि “दिनभर कतार में खड़े लोगों की परेशानी वास्तविक है, और यह जरूरी है कि समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाए।” साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर रहने वाले लोग ऑनलाइन माध्यम से केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि “कार्डधारियों के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करें, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।”