विकसित भारत युवा सांसद 2025 – जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न….

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह – गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई–1 द्वारा आयोजित “विकसित भारत युवा सांसद 2025” के जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह श्री रवि कुमार मिश्र, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार,प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. छोटू प्रसाद, सरिया कॉलेज, सरिया के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल और श्री आर.के. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल डॉ निकिता गुप्ता संयुक्त सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी , अधिवक्ता श्री अमित सिन्हा इंग्लिश के प्रोफेसर मृगेंद्र नारायण सिंह एवम् डॉ बलभद सिंह ने द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिला स्तर पर उपयोगिता का विषय एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रतिभागियों ने 3 मिनट के अंदर अपने विचार रखें

इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में,डॉ निकिता गुप्ता,अमिता सिन्हा अधिवक्ता ,डॉ मधुश्री सान्याल, डॉ छोटू प्रसाद , डॉ संतोष कुमार लाल थे।

निर्णायक मंडली में शामिल गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं के उत्साह और विचारों की सराहना की। साहित्यकार डॉ. छोटू प्रसाद ने युवा प्रतिभागियों को रचनात्मक सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ. संतोष कुमार लाल और डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की महत्ता को समझाया

मंच संचालन श्वेता सिंह ,सोनू कुमार, अमित कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अनुराग सागर, सुशांत मंडल ने जबकि गणेश बंदना रिद्धि, लक्ष्मी ,काजल व रिया सिंह ने ,स्वागत गीत साजन पाठक ने किया जब कि कार्यक्रम कि रूपरेखा कार्यक्रम आयोजक सह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने प्रस्तुत किया इन्होंने कहा कि गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह को नोडल जिला सेंटर बनाया गया है जिसमें गिरिडीह एवं कोडरमा जिले के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं भारत सरकार विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करा के 2047 के विकसित भारत के सपनों को एक मजबूत आधार प्रदान करने की सशक्त कोशिश कर रहा हैं

कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई–1 के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। प्रतिभागियों और अतिथियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच बताया।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई–1 के स्वयंसेवक सुजल कुमार, सजन पाठक, कौशल सिंह, सुधांशु अग्रवाल,रिया सिंह,काजल कुमारी,काजल मंडल,अनुराग सागर,सलोनी कुमारी, दीपाली कुमारी,पायल कुमारी, लक्ष्मी कमारी,अंकित कुमार,जय राहुल प्रकाश , लाडली परवीन चांदनी परवीन आदि मौजूद थे ।

इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का द्वितीय एवं अंतिम दिवस 21 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित कुल 10प्रतिभागी अगले चरण राज्य स्तर के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page