गिरिडीह: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी हिंदू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जयंती के आयोजन को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हिंदू नववर्ष के अवसर पर पचंबा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवा ध्वज लगाए जाएंगे। वहीं, रामनवमी के अवसर पर बड़ा चौक पर मंच स्थापित किया जाएगा और विभिन्न अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान, हाल ही में रांची में आयोजित प्रांतीय बैठक में श्री अश्विनी भदानी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर उन्हें भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, जिला महामंत्री सीताराम, मंत्री डब्लू रवानी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, जिला मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, महामंत्री उदय चंद्रवंशी, रौनक मिश्रा, मंत्री हर्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।