गिरिडीह ज़िले के गावां थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बिरने गांव की रहने वाली 20 वर्षीय सुधा कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब वह रसोई की सफाई कर रही थी।
रसोई की सफाई के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुधा नंगे पांव रसोई की सफाई कर रही थी। इस दौरान उसने गीले हाथों से स्विच बोर्ड साफ करने की कोशिश की, जिससे उसे करंट का ज़ोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
8 महीने पहले हुई थी शादी
सुधा की शादी महज आठ महीने पहले हुई थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार सदमे में है।