गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित हरलाडीह ओपी क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार देर रात करीब एक बजे एक पिता ने अपने तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी (36), उनकी दो बेटियों आफरीन परवीन (12) और जैबा नाज (8) तथा बेटे सफाउल अंसारी (6) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, कारण अब तक अज्ञात
घटना की सूचना मिलते ही खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पिता ने पहले अपने तीनों बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक इस भयावह कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारी जल्द ही जांच के आधार पर घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
ग्रामीणों में शोक, घटना से सदमे में लोग
महेशलिट्टी गांव में इस हृदयविदारक घटना से मातम पसरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में किसी तरह की परेशानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।


हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”