गिरिडीह, 8 मार्च 2025: गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-1 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन माई भारत पोर्टल के सहयोग से हुआ, जिसमें झारखंड समेत दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार और केरल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 36 विद्यार्थियों ने पोर्टल के माध्यम से इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी (बेगाबाद) श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी और मुफस्सिल थाना की सब-इंस्पेक्टर श्रीमती नीलिमा कुमारी उपस्थित रहीं। इसके अलावा, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-1 के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. धर्मेंद्र कुमार वर्मा और कॉलेज के अन्य प्राध्यापकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
नारी सशक्तिकरण पर जोर
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में महिलाओं से समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका को मजबूती से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएँ ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकती हैं। वहीं, सब-इंस्पेक्टर नीलिमा कुमारी ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और हर परिस्थिति में निडर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय महिलाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।
पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि समाज को महिलाओं को देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नारी अब अबला नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सक्षम है, बस उसे अपने आत्मविश्वास को पहचानने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने महिलाओं को स्वरोजगार और शिक्षा के महत्व को समझाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए हमें उनके योगदान को सम्मान देना चाहिए।
स्वयंसेवकों का योगदान और सम्मान
कार्यक्रम में कॉलेज के कई प्रोफेसर, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-1 के स्वयंसेवकों ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सुजल कुमार, अनुराग सागर, काजल मंडल, सलोनी कुमारी, कौशल सिंह, सुधांशु अग्रवाल, सुशांत मंडल, अंकित कुमार, जय राहुल प्रकाश, लाडली परवीन, चांदनी परवीन, अमित कुमार, स्नेहा वर्मा, शिवानी कुमारी, सुधांशु पांडे, रंजीत कुमार दास, सोनू कुमार समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. धर्मेंद्र कुमार वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”