गिरिडीह: बिरनी प्रखंड के कुम्हारपिटनी गाँव में करोड़ों रुपये की लागत से तालाब चौड़ीकरण और पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। इसे लेकर रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कड़ी नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने संवेदक पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है।
संवेदक पर लापरवाही का आरोप
झामुमो के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, जिला युवा सचिव राजू अंसारी, निवर्तमान युवा प्रखंड कोषाध्यक्ष तस्लीम अंसारी, पंचायत अध्यक्ष जिलानी अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिया की ढलाई इतनी कमजोर है कि एक लात मारने पर ही टूट रही है। ऐसे में बारिश के पानी के बहाव से यह पुलिया मिनटों में ध्वस्त हो सकती है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा।
काम नहीं सुधरा तो होगा आंदोलन
झामुमो नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ और मजबूती से निर्माण कार्य नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में झामुमो इसे पूरी तरह रोकने के लिए आंदोलन करेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”