गिरिडीह:-आज पीरटांड प्रखण्ड में पारसनाथ पहाड़ पर स्थित दिशोम मांझीथान में चार दिवसीय मरांग बुरू बाहा पर्व 2025 के आयोजन के दूसरे दिन में झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार एवं उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा के पूजा स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम का जायजा लिया।
राज्य सरकार के द्वारा बाहा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने हेतु जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के प्रस्ताव पर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। इसके आलोक में पहली बार पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बजट का आवंटन किया है, जिसके तहत कुल रू. 12,33,100/रू. की राजकीय सहायता प्रदान की गई है।
माननीय मंत्री महोदय के द्वारा बताया गया कि धार्मिक आस्था को पूरा करने एवं पर्व मनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा आगे और भी वित्तीय एवं प्रशासनिक सहायता प्रदान किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में पर्व को मनाए के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार हो सके और इस पर्व को और पहचान मिल सके। माननीय मंत्री महोदय के द्वारा इस पर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक अनुष्ठान को स्थानीय परंपरा एवं पूर्ण श्रद्धा के साथ बेहतर ढंग से करने हेतु निदेश दिया गया।
उपायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने एवं राज्य स्तर पर ख्याति प्रदान करने हेतु, कार्यक्रम समाप्ति के बाद समीक्षा की जाएगी एवं कार्ययोजना तैयार किया जाएगा ताकि आगामी वर्षों में इसको और बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़, अंचल अधिकारी, पीरटांड, मरांग बुरू संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में आदिवासी संथाल धर्मावलंबी उपस्थित रहे।