झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज और एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर जानकारी साझा की है। मंत्री ने बताया कि उनका पेज विदेश से हैक किया गया था। साथ ही उन्होंने झारखंड पुलिस और साइबर सेल की तत्परता के लिए आभार जताया है।
जोहार!
जैसा कि मैंने आपको पूर्व में सूचित किया था, मेरा फ़ेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। लेकिन @JharkhandPolice और टेक्निकल टीम की तत्परता से इसे सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है।
जांच में यह सामने आया कि हैकर की आईपी ऐड्रेस विदेश की पाई गई, जो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक… pic.twitter.com/zlJ0xGZF5G
— Sudivya Kumar (@kumarsudivya) March 25, 2025
मंत्री सुदिव्य ने लिखा, “जोहार! जैसा कि पहले जानकारी दी थी, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। लेकिन झारखंड पुलिस और तकनीकी टीम की त्वरित कार्रवाई से अब वह सफलतापूर्वक रिकवर हो चुका है। जांच में सामने आया है कि हैकर की आईपी एड्रेस विदेश की थी, जो इस पूरे मामले के पीछे किसी सुनियोजित राजनीतिक साज़िश की ओर इशारा करती है।
मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जनसेवा ही मेरा उद्देश्य है और इस तरह की साजिशें मुझे मेरे कर्तव्यों से नहीं डिगा सकतीं। मैं झारखंड पुलिस और साइबर सेल का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिनकी तत्परता से सच की जीत हुई। अब मेरा पेज दोबारा सक्रिय है और पहले की तरह जनहित के कार्यों की जानकारी आप तक पहुँचती रहेगी। इस कठिन समय में आप सभी ने जो समर्थन और विश्वास दिखाया, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”