नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में पतंजलि परिवार गिरिडीह ने निकाली प्रभात फेरी, योग व स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश

1 Min Read
Share This News

गिरिडीह – नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा रविवार को भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सर जैसी बस गर्ल्स हाई स्कूल गेट से शुरू होकर न्यू बरका पावर हाउस, टावर चौक और झंडा मैदान होते हुए पुनः हाई स्कूल परिसर में संपन्न हुई।

प्रभात फेरी के दौरान “करो योग, रहो निरोग”, “स्वदेशी अपनाएंगे, देश को बचाएंगे” और “सत्य सनातन धर्म की जय हो” जैसे नारों से माहौल गुंजायमान हो उठा। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी नव वर्ष के उत्साह के साथ-साथ योग व आयुर्वेद के प्रति जन जागरूकता फैलाना था।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने किया। इसके अलावा युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ब्रजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, प्रेमलता अग्रवाल, सुरेश खत्री, सपना राय, मीना सिंह, रेखा सिन्हा, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, ममता सिंह, जोशी कुमारी, लक्ष्मी छाया, सुपर्णा मुखर्जी, निर्मल कौर, सोनी कुमारी, सोनी शाह, रेखा तर्व, ममता कन्वे, राकेश सिंह, सुनीता देवी, प्रमिला सिन्हा समेत सैकड़ों योग साधकों ने हिस्सा लिया और योग व स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Exit mobile version