गावां-सतगावां पथ पर बंगालीबारा के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुई दुर्घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता- सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता- सीकेन्द्र राम) एवं प्रीति कुमारी (पिता- संतोष रजक) सेरुआ स्थित उच्च विद्यालय सेरुआ में कक्षा आठवीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान, बंगालीबारा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य परीक्षार्थी की बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिससे सभी सड़क पर गिर गए। इसी बीच, मौके से गुजर रही एक सवारी बस ने प्रीति कुमारी को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायलों की स्थिति
दुर्घटना में रश्मि कुमारी, गुलशन कुमार एवं शिम्पी कुमारी (पिता- सुगदेव राजवंशी) गंभीर रूप से घायल हो गए। रश्मि कुमारी के दाएं पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल आई, जबकि गुलशन कुमार के माथे में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एम्बुलेंस नहीं पहुंची, पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी
घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन सूचना देने के बावजूद 45 मिनट तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। काफी देर तक इंतजार के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया।
जनप्रतिनिधियों का आक्रोश और सड़क जाम
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, रणधीर चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और एम्बुलेंस की देरी को लेकर आक्रोश जताया। अस्पताल में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इधर, दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बंगालीबारा के पास सड़क जाम कर दिया गया था । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जाम हटाने में सफल रहें।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”