रांची: झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2023 में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन नियमावाली संशोधन में देरी के कारण प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब नियमावाली पूरा कर लिया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
19 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया है आवदेन
शुक्रवार को विधानसभा में विधायक ममता देवी ने सिपाही बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 22 जनवरी से 21 फरवरी 2024 के बीच इन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इस दौरान 19.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। हालांकि, अभी तक न ही दौड़ न ही लिखित परीक्षा आयोजित हो सकी है।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और योग्य उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर मिलेगा।