हजारीबाग: रामनवमी से पहले मंगलवार को निकाले जाने वाले मंगला जुलूस के दौरान झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। मंगलवार को जुलूस के दौरान जामा मस्जिद चौक के पास अचानक पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और पथराव शुरू हो गया।
हजारीबाग एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल शहर में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।