मंईयां सम्मान योजना के पैसे बने काल, ससुरालवालों ने बहू की कर दी हत्या

Share This News

गढ़वा: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई गई है, एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में ससुरालवालों ने 7500 रुपये के लिए एक महिला की हत्या कर दी।

25 वर्षीय शकीना बीबी, जिनके खाते में सरकार द्वारा योजना की राशि भेजी गई थी, सोमवार को बैंक से पैसे निकालकर लौटीं। उनके पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने उनसे पैसे मांगे। शकीना ने जब इनकार किया और सिर्फ 500 रुपये दिए, तो विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि सोमवार शाम करीब सात बजे पति, सास और दादी सास ने शकीना को बेरहमी से पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को बांस के बीच फंदे से लटका दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सरकारी योजना का पैसा महिलाओं के लिए वरदान या अभिशाप?

इस घटना ने सरकारी योजनाओं की जमीनी सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कहीं उनके लिए खतरा तो नहीं बन रही?

Related Post