
WhatsApp Channel
Join Now
सूचना मिलते ही एसपी डॉ. बिमल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला प्रशासन के साथ डीडीसी, एसडीओ और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बरकरार है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।