राजधनवार के घोड़थम्बा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई दुकानें और गाड़ियां जलीं, पुलीस ने संभाला मोर्चा

Share This News
राजधनवार: होली के मौके पर शुक्रवार की शाम घोड़थम्बा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

सूचना मिलते ही एसपी डॉ. बिमल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला प्रशासन के साथ डीडीसी, एसडीओ और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बरकरार है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।