गांडेय प्रखंड में DDU-GKY के तहत यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन

Pintu Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गांडेय: जेएसएलपीएस (JSLPS) के तत्वावधान में गांडेय प्रखंड मुख्यालय में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप प्रमुख किशोर मुर्मू, विशिष्ट अतिथि डोकीडीह पंचायत मुखिया अकबर अंसारी, जिला स्किल प्रबंधक आदित्य शर्मा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप मिंज एवं बीपीओ जेएसएलपीएस सुनील वैराग्य मौजूद रहे।

शिविर के दौरान प्रखंड एडमिन धर्मेंद्र कुमार, जिला लेखपाल अभिषेक सिन्हा, फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर रविंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों का जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों द्वारा झारखंडी टोपी, माला और बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अपील

मुखिया अकबर अंसारी ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने अधिक से अधिक युवक-युवतियों से इस योजना से जुड़ने की अपील की, जिससे सखी मंडल के परिवार आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

वहीं, उप प्रमुख किशोर मुर्मू ने कहा कि गांडेय प्रखंड के शिक्षित बेरोजगारों को इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से पंजीकरण कराने का आग्रह किया ताकि वे हुनरमंद बनकर अन्य प्रदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर सकें।

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर रामचंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि DDU-GKY योजना 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे युवा विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट पा सकते हैं।

जिला स्किल प्रबंधक आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रखंड स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और अधिक एजेंसियों को कैंप में शामिल किया जाएगा, जिससे युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी प्रखंड स्तर पर ही मिल सके।

157 युवाओं ने कराया पंजीकरण

इस यूथ मोबिलाइजेशन कैंप में चार कंपनियों – मैट्रिक्स, इंडक्ट्स, इमरजेंसी केयर, और असिस्टेंस – ने भाग लिया। शिविर में कुल 157 युवा (105 लड़कियां और 52 लड़के) ने अपना पंजीकरण कराया।

कार्यक्रम का संचालन और सहयोग

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम संदीप मिंज ने की, जबकि मंच संचालन का जिम्मा सामुदायिक समन्वयक बसंत कुमार वर्मा ने संभाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. फरीद, मोहन पंडित, टीपू सुल्ताना, टुनटुन कुमार साह, पीआरपी लीलो कुमार दास, रजनीश कुमार तुरी, उदय कुमार वर्मा, दीपक महतो, सर्वर आलम, शोएब अख्तर, गंगोत्री कुमारी मुर्मू, बेबी देवी, CLF अध्यक्ष कुसुम कुमारी, रिंकू कुमार वर्मा, बिमला देवी, नीलम कुमारी, बैंक सखी गुड़िया कुमारी, सोनी देवी, सरिता कुमारी, राधिका देवी, फूलमणि टुडू, रिंकुरनी राय, प्रेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, धनेश्वरी देवी, अर्चना देवी, गंगोत्री कुमारी टुडू, संतोषी देवी, बबीता देवी समेत सैकड़ों सखी मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page