रिम्स की शासी परिषद की बैठक में 11 बड़े फैसले, अनुशासनहीनता पर मंत्री का सख्त रुख

Share This News

रांची: रिम्स की शासी परिषद की बैठक सोमवार को उस समय विवादों में आ गई जब निदेशक डॉ. राजकुमार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि निदेशक ने इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। मंत्री अंसारी ने परिषद में अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपनाया और स्पष्ट कहा कि बिना सहमति लिए निर्णय लेना नियमों का उल्लंघन है।

स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को भी नियमों का पालन करने की नसीहत दी।

बैठक में लिए गए 11 महत्वपूर्ण फैसले:

1. नए रिम्स का निर्माण

रिम्स के मेन रोड कैंपस को पूरी तरह ध्वस्त कर नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 783 करोड़ रुपये तय की गई है।

2. नई सिटी एमआरआई मशीन की स्थापना

रिम्स में जल्द ही अत्याधुनिक सिटी एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी।

3. मृतकों के लिए  वाहन की खरीद

शवों को सम्मानजनक ढंग से परिजनों तक पहुंचाने के लिए  वाहन खरीदे जाएंगे।

4. ओपीडी की विस्तार

अब ओपीडी सेवा शाम 6 बजे तक चालू रहेगी , जिससे अधिक मरीजों को लाभ मिलेगा।

5. लंबित बहालियों को पूरा करना

पहले से लंबित नियुक्तियों को शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

6. 100 नॉन-टेक्निशियन कर्मियों की बहाली

मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए 100 नॉन-टेक्निशियन कर्मियों की बहाली की जाएगी।

7. पार्किंग समस्या का समाधान

रिम्स परिसर में पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्थायी समाधान की योजना बनाई गई।

8. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी

50 स्थायी और 50 आउटसोर्सिंग के माध्यम से कुल 100 सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

9. हर महीने नियमित बैठकें

अब हर महीने परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे निर्णय प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।

10. प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

11. अंतिम संस्कार सहायता 

आर्थिक रूप से कमजोर मृतक परिवार को 5000 रुपए तक की सहायता की जाएगी।

Related Post