समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त का संग्रह, अधिकारियों और आमजनों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

Share This News

गिरिडीह: जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।

रक्तदान के बाद उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। उन्होंने कहा, “हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। यह न सिर्फ एक राष्ट्रीय आवश्यकता है बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए समय पर रक्त मिलना जीवन रक्षक सिद्ध होता है। श्री लकड़ा ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से हर तीन माह में रक्तदान करने का आह्वान किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी के कारण किसी की जान न जाए, इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी दी कि समय-समय पर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा रक्त संग्रह किया जा सके और जरूरतमंदों को समय पर रक्त मुहैया कराया जा सके।

Related Post