जमुआ विधानसभा के भाजपा युवा नेता हर्ष सिन्हा JMM में हुए शामिल

Share This News

जमुआ: जमुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के युवा नेता हर्ष सिन्हा ने गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया। उन्होंने यह कदम राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की मौजूदगी में उठाया। इस अवसर पर जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा और प्रणव वर्मा भी उपस्थित थे।

झामुमो में शामिल होने के बाद हर्ष सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा में बड़े नेता केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं। वे छोटे कार्यकर्ताओं की कभी परवाह नहीं करते। कोई भी संगठन नेताओं से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं से चलता है। यदि कार्यकर्ता नहीं होंगे तो संगठन का कोई वजूद नहीं रहेगा।”

हर्ष सिन्हा ने आगे कहा, “मैंने यह महसूस किया कि जिस संगठन में कार्यकर्ता की कोई इज्जत नहीं है, वहां बने रहने का कोई मतलब नहीं। इसी सोच के साथ मैंने झामुमो का साथ देने का निर्णय लिया है।”