गिरिडीह: शहर के बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क में शनिवार को स्व. नरेंद्र सिन्हा की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नरेंद्र सिन्हा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
इस अवसर पर ‘नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन’ के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जनसेवा में भागीदारी निभाई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्व. नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई अजय कुमार सिंह ‘मंटू’ ने बताया कि स्व. नरेंद्र सिन्हा गिरिडीह कांग्रेस के सक्रिय नेता और समाजसेवी थे। विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय उन्होंने निरंतर जनसेवा की, जिसकी लोग आज भी सराहना करते हैं।