झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया थाना क्षेत्र स्थित लुगु पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक एसएलआर, दो इंसास राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब 5:30 बजे उस वक्त शुरू हुई जब COBRA की 209वीं बटालियन के कमांडो इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया।
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। नक्सलियों की संख्या अधिक होने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”