अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और किसी ऐसे आइडिया की तलाश में हैं, जिसमें कम लागत में जबरदस्त मुनाफा हो, तो गत्ते के बॉक्स यानी कार्टन का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण कार्टन की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। छोटे-से-छोटे सामान से लेकर बड़े प्रोडक्ट्स तक की पैकेजिंग में कार्टन का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में इस बिजनेस से जुड़कर आप भी शानदार कमाई कर सकते हैं।
बढ़ती डिमांड, घाटे का खतरा नहीं
मार्केट में पैकेजिंग के लिए कार्टन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना बेहद कम है। मेहनत, लगन और सही मार्केटिंग रणनीति के साथ अगर इस बिजनेस को शुरू किया जाए तो यह मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।
गिफ्ट आइटम्स, मोबाइल, टीवी, जूते और अन्य कई प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए कंपनियां बड़ी मात्रा में कार्टन का इस्तेमाल कर रही हैं। यही नहीं, अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट के अनुसार डिजाइनर और शेप वाले कार्टन बनवाने लगी हैं, जिससे इस कारोबार से जुड़े लोगों को और ज्यादा मुनाफा मिल रहा है।
कैसे शुरू करें यह बिजनेस?
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए करीब 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी। इसके अलावा MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो सकता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सके। फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं।
शुरुआती निवेश और जरूरी मशीनें
गत्ते के बॉक्स बनाने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक मशीनों पर करीब 20 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है। वहीं, फुली-ऑटोमैटिक मशीनों के लिए यह लागत और बढ़ सकती है। इस बिजनेस के लिए सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड, बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन और एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की जरूरत होगी। ये मशीनें आसानी से किसी भी बी2बी वेबसाइट से खरीदी जा सकती हैं।
कितनी होगी कमाई?
इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा होता है। अगर आप अच्छे क्लाइंट्स से एग्रीमेंट कर लेते हैं तो हर महीने 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है। साथ ही, ऑनलाइन शॉपिंग इंडस्ट्री के लगातार बढ़ते दायरे को देखते हुए कार्टन बिजनेस की मांग भी आगे और बढ़ने वाली है।
तो अगर आप कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो गत्ते के बॉक्स का बिजनेस आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”