रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना के लाभुकों का वेरिफिकेशन कार्य अगले 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक और लाभार्थियों के बीच समन्वय स्थापित कर बैंक खाते को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और ओबीसी, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
हाल ही में लाखों लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना के तहत तीन माह की राशि 7500 रुपये भेजी गई है। लाभुक महिलाएं अब यह जानने को उत्सुक हैं कि अप्रैल माह की राशि उनके खाते में कब तक आएगी। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हर माह की 15 तारीख को राशि मिलने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 अप्रैल तक अप्रैल माह की राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी।
वहीं, कई लाभुक ऐसे भी हैं जिनका डेटा मिसमैच होने के कारण उनके खाते में तीन माह की बकाया राशि नहीं पहुंच पाई है। सरकार अब ऐसे लाभुकों का डेटा सुधार कर राशि भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”