ईद के दिन गिरिडीह में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद तनाव, पुलिस तैनात

Share This News

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह इलाके में सोमवार शाम दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव की घटना हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम श्रीकांत, डीएसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह विवाद मामूली बात पर भड़का, जिसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।

फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि हालात अब सामान्य हैं, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Related Post