डुमरी: रामनवमी के अवसर पर रविवार को आयोजित शोभायात्रा के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो को फरसे की नोक से चोट लग गई। वह डुमरी चौक पर लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां परंपरागत हथियारों के साथ श्रद्धालु झूमते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, विधायक जयराम महतो किसी समर्थक के कंधे पर चढ़कर जोश में झूम रहे थे, तभी अचानक पीछे से फरसे की नोक उनके माथे में जा लगी। चोट लगने का एहसास होते ही वे कंधे से उतर गए। समर्थकों ने उन्हें तुरंत नजदीकी क्लिनिक पहुंचाया, जहां उनके सिर की ड्रेसिंग की गई।
चिकित्सकों के अनुसार, जख्म गहरा नहीं है और खतरे की कोई बात नहीं है। फिलहाल जयराम महतो आराम कर रहे हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं।
गौरतलब है कि रामनवमी पर डुमरी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक हथियारों के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए। भीड़ और उत्साह के बीच यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”