उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से घोड़थंबा थाना के अंतर्गत बलहारा गांव में की छापामारी, जावा महुआ-1450 किoग्राo जब्त

Share This News

गिरिडीह:- उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से घोड़थंबा थाना के अंतर्गत बलहारा गांव में छापामारी की गई। छापामारी का नेतृत्व श्री रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया।

साथ ही अवैध चलाई शराब कारोबारी कुल 02 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। मौके पर अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह के अलावा सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे।

छापामारी का उद्देश्य अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करना, शराब कारोबारियों को पकड़ना और अवैध शराब का उत्पादन और बिक्री रोकना है। 

जब्त प्रदर्श:-

जावा महुआ-1450 किoग्राo

अवैध चलाई शराब-75 लीटर

Related Post