गिरिडीह: गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरहा गांव और घने जंगलों में उत्पाद विभाग ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की। अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान जंगल क्षेत्र को पूरी तरह स्कैन कर अवैध शराब निर्माण के अड्डे तक पहुंच बनाई गई।
छापेमारी के दौरान मौके पर अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण, बड़ी मात्रा में जावा महुआ और एक अवैध भट्टी को नष्ट किया गया। साथ ही, लगभग 5400 किलोग्राम जावा महुआ और 320 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों — मुन्ना साव और दिनेश साव — के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में गावाँ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक, सशस्त्र बल के जवान तथा गृह रक्षक बल के सदस्य भी शामिल थे।