गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला रोड स्थित खुशी मार्ट में सोमवार को भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के मालिक दिनेश डालमिया के घर और दुकान दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच घंटे बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
स्थानीय लोगों और प्रशासन को आशंका है कि घर के अंदर एक महिला और एक बच्ची अब भी फंसी हुई हैं। मौके पर पचंबा थाना की पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। आग की भीषणता के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतें आ रही हैं। दुकान में रखे सारे कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुके हैं।
घटनास्थल पर डीएसपी कौसर अली, सदर एसडीओ यशवंत श्रीकांत वीसूपते और पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दमकल की एक गाड़ी का पानी खत्म हो चुका है, जबकि दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जारी है।
अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन रेस्क्यू टीमों की प्राथमिकता महिला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने की है। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के पास न जाने की अपील की है ताकि राहत कार्य में बाधा न आए।