गिरिडीह: गिरिडीहवासियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब जिले को उसका पहला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल “मर्सी हॉस्पिटल” मिला। झारखंड सरकार में मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मंत्री सोनू ने कहा, “मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा। यहां मरीजों को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें रांची, धनबाद या अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।”
इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की परिकल्पना प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. अमित गॉड ने की थी। उन्होंने चाहा था कि गिरिडीह और इसके आसपास के लोगों को उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिले। हालांकि, उद्घाटन से पूर्व उनके असामयिक निधन ने इस परियोजना को झटका दिया। लेकिन डॉ. गॉड के परिवार और सहयोगियों—रंजीत कुमार गॉड, सुमित कुमार गोंड, नीरज शाहबादी, विश्वजीत सिंह (गुड्डू सिंह) और साहिल सलूजा—ने उनके सपने को साकार किया।
हॉस्पिटल के सीईओ संजीत नायक ने जानकारी दी कि अस्पताल का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ओपीडी, डायलिसिस, सीटी स्कैन, टीएमटी, आधुनिक जांच सुविधा और दंत चिकित्सा सेवाएं शुरू की गई हैं। दूसरे चरण में इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, शिशु चिकित्सा, प्रसूति और सर्जरी सेवाएं जोड़ी जाएंगी। तीसरे चरण में कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी और हार्ट कैथ लैब जैसी उन्नत सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े। मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह के स्वास्थ्य मानचित्र पर एक मजबूत पहचान बनाएगा।”
उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधि, चिकित्सक, मीडिया कर्मी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।