नई दिल्ली – भारत में डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नया Aadhaar Mobile App लॉन्च किया है। यह ऐप नागरिकों को बिना किसी फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी के ही डिजिटल माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करने की सुविधा देगा। इस नई पहल की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
मंत्री वैष्णव ने इस ऐप को “प्राइवेसी-फर्स्ट डिजिटल सुविधा में एक बड़ा कदम” बताया। उन्होंने बताया कि यह ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग चरण में है और इसे बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसे काम करेगा नया Aadhaar App?
नए ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन की सुविधा होगी, जिससे यूजर्स ऐप के जरिए ही लॉगिन और वेरिफिकेशन कर सकेंगे। अब नागरिकों को कहीं भी पहचान सत्यापन के लिए फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा, QR कोड स्कैन करके भी आधार वेरिफिकेशन किया जा सकेगा, बिल्कुल उसी तरह जैसे UPI पेमेंट किया जाता है। जहां भी आधार वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी, वहां यूजर ऐप के जरिए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर सिर्फ उतनी ही जानकारी शेयर कर सकेंगे, जितनी जरूरी हो।
क्या होंगे इस ऐप के फायदे?
निजता की सुरक्षा : यूजर अब अपनी मर्जी से केवल जरूरी जानकारी ही शेयर कर पाएंगे, जिससे पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा कम होगा।
डाटा का दुरुपयोग नहीं : ऐप से आधार की जानकारी में किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं होगी।
फोटो कॉपी की जरूरत खत्म : कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए अब फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी।
सुरक्षित लॉगिन : फेस आइडेंटिफिकेशन से ऐप में लॉगिन और सत्यापन की सुविधा है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।